Vestige का बिजनेस प्लान
Easiest Business Plan of Vestige in Hindi
आज यदि आप सफल नहीं हैं तो इसके लिए आपकी सोच जिम्मेदार है। इसमें आपकी तकदीर का कोई दोष नहीं है। आप वही बनते हैं जो आप बनने की सोच रखते हैं यानि सोच ही वह चीज होती है जो आपको कुछ बनने की प्रेरणा देती है, आँखों में सपने जगाती है। पर सपनों को, संकल्पों को पूरा करने के लिए सही रास्ते के चुनाव की जिम्मेदारी खुद आपकी है, किसी और की नहीं। जरूरी है, मंजिल और उस तक पहुंचने के रास्तों का चुनाव करना। इसके लिए वेस्टिज बिजनेस में सफल हुए लोगों को आप अपनी प्रेरणा श्रोत बना सकते हैं। कारण साफ है - वेस्टिज बिजनेस में कामयाबी की मंजिल का भी पता है और उस तक पहुंचाने वाले रास्ते का भी। बस आपको सही रास्ते पर आगे बढ़ना है। आपको अपनी मंजिल जरूर मिलेगी।
हम बताते हैं आपको एक ऐसी हाई क्वालिटी की कंपनी जिसमें आप बिजनेस करके अपना कैरियर बना सकते हैं। आज करोड़ों से ज्यादा लोग इसमें अपना बिजनेस कर रहे हैं। वेस्टिज नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत दिल्ली से हुई और यह भारतीय कंपनी है, जिसका हेडक्वार्टर दिल्ली में है। 2 जून 2004 को इसकी शुरुआत हुई वेस्टिज आज कई देशों में अपना बिजनेस कर रही है और जल्दी ही 20 से अधिक देशों में भी इसका शुरुवात होने जा रहा है। भारत में इसके 948 सेंटर हैं यानी कुल मिलाकर बात यह है कि हर डिस्ट्रिक्ट के अंदर इसका सेंटर पाया जाता है इसमें किसी भी तरीके का जोइनिंग चार्ज नहीं होता है इसमें किसी भी तरीके का टारगेट नहीं होता है। इसमें कभी डिमोशन नहीं होता है। आप इसे घर बैठे भी कर सकते हैं। आप इसे ट्रेन में चलते भी कर सकते हैं। आप इसे सोते टाइम भी कर सकते हैं यानि अपने हिसाब से किसी भी समय यह काम करने की आजादी है।आप इसे दिन में 5 मिनट भी दे सकते हो और एक घंटा भी दे सकते हो आपकी मर्जी आप चाहे जितना काम कर सकते हो।
Vestige एक ऐसी कंपनी है जिसमे आप 4 से 6 महीने में ही बिना किसी इन्वेस्टमेंट के 20,000 से 50,000रु महीना कमा सकते हो। अब आप सोच रहे होंगे की ऐसा कैसे हो सकता है। चलिए एक उदाहरण के तौर पर आपको सब कुछ क्लियर कर देता हूं जैसे कि आप साधारण दुकान से कोई भी प्रोडक्ट खरीदते होंगे तो मैं एक टूथपेस्ट का उदाहरण लेता हूं मान लो कोई कंपनी किसी टूथपेस्ट को ₹40 की लागत में बनाती है और वही टूथपेस्ट कस्टमर तक ₹90 में पहुंचाया जाता है आखिर कस्टमर तक इतना महंगा क्यों पहुंचता है? इसका कारण है बीच में डीलर, डिसटीब्यूटर, रिटेलर, इनकम टैक्स, किराया भाड़ा एवं दुकानदार हर कोई बीच में कमीशन खाता है और अपनी इनकम पाता है। नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में इससे अलग सिस्टम होता है यानी डायरेक्ट सेलिंग सिस्टम कंपनी का प्रोडक्ट सीधे कस्टमर तक पहुंचाने क़े लिये कंपनी ने अपने जगह-जगह सेंटर बनाए हैं।कंपनी इन सेंटरों में अपना प्रोडक्ट रखती है और सीधे कस्टमर तक पहुंचाती है इस तरीके से हम बीच के ₹50 जो इधर-उधर हर कोई कमीशन के तौर पर खाता था आज वह हमारे लिए इनकम के तौर पर आते हैं जो इस में काम करते हैं उनके लिए इनकम के तौर पर आते हैं।
अब देखिये ये कैसे होगा --- आज तक आप या आपके माता पिता अपने घर का जरुरी सामान बाजार से खरीदते होंगे जैसे-
- Hand wash
- Bathing Soap
- Toothbrush
- Toothpaste
- Shampoo
- Hair oil
- Deo Male/Female
- Shaving cream
- Body talc
- Tea
- Coffee
- Cooking oil
- Face wash
- Hand wash
- Face cream
- Face scrub
- Dish wash
- Detergent Powder/Liquid
- Floor Cleaner,
- Glass Cleaner,
- Toilet Cleaner,
- Hand and body lotion
- Lip stick
- Kajal
- Atta, Dal, Chawal, Mashala, Namak,
- Chana, Rajma,Tomato Sous, Achar,Sewai,Daliya,
- Chini, Besan,
- Health food Supplement आदि
अब आपको सिर्फ अपनी दुकान बदलनी होगी और पैसा कमाने के लिए ये छोटा सा काम तो आप कर ही सकते है।
आप Vestige में फ्री का Consumer ID लेकर यही सामान अगर Vestige से खरीदते हैं वो भी सिर्फ 1000रु महीने का तो आपको लगभग 200रु का Discount मिलेगा साथ ही 100 रुपयों के सामान भी फ़्री मिलेगा। जो आप को बाजार से आज तक नहीं मिले होंगे। एक महीने में 1000रु का राशन तो हर घर में खर्च हो ही जाता है। इसके अलावा आप यदि 2500 का सामान हर महीने खरीदते हैं तो आपको हर 6 महीने के बाद सातवाँ महीना में 2500 का सामान फ्री मिलेगा।
अगर आपको प्रोडक्ट यूज करने के बाद अच्छे लगते है तो आप यही काम अपने 4 रिश्तेदार या दोस्तों को करने के लिए बोलते हैं और वो लोग भी ऐसा ही करते है तो आप 50000 रु महीना कमायेंगे वो भी सिर्फ 4-5 महीने में। 4 दोस्त और रिश्तेदार भी सभी के होते ही है। आपके फ़ोन में ही लगभग 100 Contact होंगे आपको पुरे महीने में सिर्फ 4 दिन निकाल कर अपने 4 दोस्त और रिश्तेदारों से मिलना है और ये काम करना है।
साथ ही साथ कंपनी आपको ट्रेवल फण्ड, कार फण्ड, और हाउस फण्ड भी देगी।
आप जो कार्य कर रहे है नौकरी या Business वो करते रहे, क्योकि ये कार्य आप पार्ट-टाइम में भी आसानी कर सकते है।
आज छोटे-बडे लोग भी वेस्टिज में ग्रोथ कर रहे है और अपने बिज़नेस को आगे बढ़ा रहे है। आप भी वेस्टीज से अपने परिवार और बच्चो के हर सपने को बहुत जल्दी पूरा कर सकते है। वो भी बिना बहुत ज्यादा समय और पैसा खर्च किये।
नौकरी से सिर्फ जरूरते पूरी होती है सपने नहीं और सपनो को पूरा करने के लिए कुछ नया करना होगा।
अगर आप कोई और व्यवसाय करना चाहेंगे तब भी एक छोटे बिज़नस को शुरू करने के लिए भी 5 से 10 लाख रुपए की जरुरत होती है जो हर किसी के पास नहीं होते। Vestige ऐसा बिज़नस है जिसमे बिना पैसा लगाये लोग लाखो रुपये कमा रहे है।
आज वेस्टिज में 20000 से ज्यादा लोग एक लाख से ज्यादा प्रति महीना कमा रहे है क्योकि Vestige में पैसा कमाना बहुत ही आसान है। यहाँ एक बार मेहनत करने से पुरे जीवन इनकम आता है और जो हर महीने बढ़ता ही जाता है।
जरा सोचिए हम हर महीने हजारो रुपये का सामान बाज़ार से खरीदते है, क्या वहां से हमको कोई इनकम होती है? लेकिन Vestige में तो होती है। आपको अपने घर के लिए शॉपिंग तो करनी ही है अगर शॉपिंग करने से इनकम होती है तो क्यों ना वेस्टीज से ही की जाये?
Vestige में हमको 7 तरह की इनकम होती है :-
1:- Retail Profit 10-20%
2:- Performance Bonus 5-20%
3:- Director Bonus 14%
4:- Leadership Overriding Bonus 15%
5:- Travel Fund 3%
6:- Car fund 5%
7:- House Fund 3%
Vestige में इनकम को जल्दी बढ़ाने का तरीका :-
*You*
______|_________
| | | |
1 1 1 1
पहले Month में आपकी टीम में कूल लोगो की संख्या = 4
आपके 4 चारो दोस्त भी ऐसा करते है तब
________|_________
| | | |
4 4 4 4
दूसरे Month में आपकी टीम में कूल लोगो की संख्या = 16
________|_________
| | | |
16 16 16 16
तीसरे Month में आपकी टीम में लोगो की संख्या = 64
________|_________
| | | |
64 64 64 64
चोथे Month में आपकी टीम में कुल लोग = 256
________|_________
| | | |
256 256 256 256
पांचवे Month में आपकी टीम में कुल लोग=1024
और आपकी कुल टीम होती है ---- 1 + 4 + 16 + 64 + 256 + 1024 = 1365 और आपका बिजनेस होगा - 1365 × 1000 = 13,65,000 रु
सभी को सिर्फ हर महीने अपने उपयोग के लिए 1000 रूपये के प्रोडक्ट काम में लेने है और आपकी मासिक आय होगी *1 लाख से अधिक हर महीने*
जरा सोचिए क्या हमने इस इनकम के लिए कोई इन्वेस्टमेंट किया। नहीं.....हमारा वही पैसा यहाँ लगा जो हम सालों से कहीं और से खरीदारी में खर्च करते है। Vestige में FREE में Consumer ID लेकर Quality Products वो भी Money Back Guarantee के साथ ख़रीददारी कीजिये और अपने खर्च को इनकम में बदलिये।
इस डाटा को देखकर आप यह समझ गए होंगे कि यदि आप महीने में मात्र एक व्यक्ति को भी अपनी टीम में शामिल करते हैं और ऐसा हर महीने करते हैं साथ ही आपकी टीम का हर व्यक्ति भी यही करता है तो भी एक साल में ही आप एक लाख से अधिक का इनकम कर सकेंगे। जरुरत है तो सिर्फ इस सिस्टम पर भरोसा करने और लगातार अपनी टीम बनाने की कोशिश करते रहने की। इसमें सफल तो होना ही होना है।
अब सभी के दिमाग में यह सवाल होगा कि आखिर हमें कंपनी में करना क्या होता है?
देखिए दोस्तों जैसा कि मैंने आपको ऑनलाइन इस कंपनी का प्रचार किया है उसी तरीके से आप भी ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीके से लोगों में इसकी चर्चा कर सकते हो, प्रचार कर सकते हो। ऑनलाइन प्रचार के लिए आप फेसबुक, व्हाट्सअप्प आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
हमको करना क्या होता है बस कंपनी के प्लान का और इसके प्रोडक्ट का लोगों में प्रचार करना और चर्चा करना है। इसके अलावा हमें कहीं किसी को घर-घर जाकर प्रोडक्ट बेचना नहीं होता है। हमको बस प्रोडक्ट के बारे में और प्लान के बारे में बताना होता है। इस तरीके से आप की एक टीम बनती जाऐगी और आपकी टीम में जितने ज्यादा सेलिंग होती है उतनी ज्यादा ही आप को डिस्काउंट आता है और उतनी ही ज्यादा आपको इनकम आती है और यह आपके पूरे टीम के बिजनेस पर निर्भर करती है।
अपने काम को बिना डिस्टर्ब किये हुए और बिना किसी इन्वेस्टमेंट के अगर आप भी हजारो या लाखों में कमाना चाहते हैं तो यह बिल्कुल सम्भव है ।
👉 क्या आप हैंडवॉश उपयोग करते हैं?
👉 क्या आप टूथपेस्ट उपयोग करते हैं?
👉 क्या आप साबुन लगाते हैं?
👉 क्या आप चाय, कॉफी पीते हैं?
👉 क्या आप कुकिंग आयल इस्तेमाल करते हैं?
👉 क्या आप शैम्पू लगाते हैं?
👉 क्या आप हेयर आयल लगाते हैं?
👉 क्या आप फेस पाउडर, फेयरनेस क्रीम, परफ्यूम्स/डीओ लगाते हैं?
अगर आप यह सब काम करते हैं और साथ ही यदि आप कुछ ऐसे लोगों को भी जानते हैं जो यह काम करते हैं तो आप भी 25000 रुपये या इस से अधिक कुछ भी कमा सकते हैं।
आपको करना क्या होगा?
बस आपको अपनी दुकान बदलनी होगी और मात्र चार लोगों को ईमानदारी से दुकान बदलवानी है। आपको और आपके साथियों को मात्र 1000 रुपये की प्रतिमाह खरीददारी करनी है। क्या आप अपने परिवार के सपनो को पूरा करने के लिए एक दुकान नही बदल सकते?
आप ही सोचिये कि आपकी पुरानी दुकान से आज तक आपको मिला ही क्या है?
आज आप जिस भी दुकान से डेली नीड्स के जो भी प्रोडक्ट आप ला रहे हो क्या आपको उस दुकान से नीचे दिए गए सारे फायदे मिलते है? अगर आपको यह सारे फायदे नही मिल रहे है तो वेस्टीज़ का बिजनेस आप के लिए ही है और यह बिज़नेस करने के लिए हम आपकी पूरी सहायता करेंगे।
👉 क्या अपको अपनी दुकान से सामान की कोई गारंटी मिलती है।
👉 क्या आपको मनी बैक गारंटी मिलती है।
👉 क्या आपको हर समान पर कोई डिस्काउंट मिलता है।
👉 कोई सामान फ्री में मिलता है।
👉 कोई कैशबैक मिलता है।
👉 क्या आपको कंसिस्टेनसी ऑफर मिलता है।
👉 और क्या आप वहाँ से खरीददारी करके अपने बच्चों का, अपने परिवार का कोई भला कर पा रहे हैं?
आप कहते है... मुझे Vestige की जरुरत नहीं...... या..... मैं Vestige नहीं कर सकता.......या मैं नहीं कर पा रहा....इन सब बातों का सही उत्तर है कि-
- आप इसे पार्ट टाइम या फूल टाइम कैरियर के तौर पर ले सकते हैं और अपनी इंकम को लगातार बढ़ा सकते हैं। मेरा सहयोग तो रहेगा ही पर आपके घरवाले भी चाहें तो इस काम मे आपका पूरा सहयोग कर सकते हैं।
- इसमे कोई टार्गेट नहीं होता है इसलिए आप अपने हिसाब से काम कर सकते हैं आप जितना काम करेंगे उसी हिसाब से आपको इंकम मिलेगा।
- पूरे सप्ताह मे 7-10 घंटे काम करना ही आपको समय के साथ एक अच्छा इंकम दिला सकता है, जो कि हर माह बढ़ता ही जाएगा। यदि आपने इससे ज्यादा समय लगाया तो ये और भी बढ़िया होगा आपके लिए और आपका ग्रोथ जल्दी होगा। क्या करना है और कब करना है ये आपको खुद ही तय करना होगा। इससे आप समझ ही सकते हैं कि आप चाहे कुछ भी क्यों ना करते हों, उस काम के साथ-साथ आप इस काम को भी बड़े आसानी से कर सकते हैं।
- हो सकता है कि अभी आप पर कम ज़िम्मेदारी हो और आप उसे अपने वर्तमान काम से पूरा भी कर पा रहे हों पर क्या आपको लगता है कि आने वाले समय मे भी यही काम आपके परिवार की सारी जरूरतों को पूरा कर सकेगा? कोई काम तभी किया जाता है जब उसकी जरुरत नहीं हो, जरुरत होने पर किसी काम को करने पर तत्काल परिणाम नहीं मिलता, आपको जो कल चाहिए उसके लिए आज ही से काम करना पड़ेगा। इसके लिए निरंतर सही प्रयास और सही मौके की तलाश होना जरुरी है।
- Vestige की जरुरत आपको तो है ही पर आपसे ज्यादा इसकी जरूरत आपके परिवार को है।
- कार में चार पहिये होते है फिर भी पांचवा रखना जरुरी क्यों है?? रास्ते में सुरक्षा के लिये या फालतू खर्च?
- बच्चा असफल हो जाये तो दुबारा मौका मिल सकता है, पर पिताजी असफल हो जाये तो बच्चों का भविष्य ख़राब हो सकता है। आप अपने वर्तमान काम यानि अपने प्लान-ए मे कितना सफल हो पाएंगे ये तो आपको ही बेहतर पता है पर इस प्लान-बी मे सफलता की 100% गारंटी है। समय के साथ जैसे-जैसे आपकी टीम बढ़ती जाएगी आपका इन्कम बढ़ता ही जाएगा। बस सबकुछ आपकी मेहनत पर निर्भर करता है।
- Vestige आपकी और आपके परिवार की पीढ़ी दर पीढ़ी भविष्य तय करता है, इसका मतलब यह है कि इसमे आप जो काम करेंगे और जो आपको इंकम आएगा वो तीन पीढ़ियों तक मिलता ही रहेगा। आप आज काम करके अपने बच्चो के बच्चो के लिए भी विरासत बना सकेंगे। इसलिए आपको थोड़े ज्यादा प्रयास करने होंगे और थोड़े ज्यादा कदम चलने होंगे।
- Vestige बिजनेस करते समय इसमे होने वाले मुस्किलो को देखने से ज्यादा जरुरी सफल होने की स्थिति में मिलने वाली सफलता, मान सम्मान और आर्थिक आजादी को देखना चाहिए।
- क्या आपको मालूम है कि आपकी सफलता आपके परिवार के लिये कितना अमूल्य व आवश्यक है? आप ही अपने बच्चों की शिक्षा तथा परिवार का भविष्य का प्रबंध करेंगे। आपके बच्चे ने आपके घर जन्म लिया है तो ये उसकी खुशकिस्मती होनी चाहिए ना कि उसकी बदकिस्मती। उसको इस दुनिया की सारी सुख सुविधाएं देना आपकी ज़िम्मेदारी है। इस काम में Vestige बिजनेस आपकी पूरी मदद कर सकता है। जितना आप सोच पा रहे हैं यह बिजनेस आपकी उससे बहुत अधिक मदद कर सकता है।
- जब आप सिर्फ एक महीने के लिए घर से बाहर जाते है तो क्या-क्या व्यवस्था करके जाते है? और यदि आपको हमेशा के लिए जाना पड़ा तो क्या उसकी तैयारी कर ली है आपने? आपके ना रहने पर कितने दिनों तक रिश्तेदार आपके परिवार की मदद कर सकते है? क्या वो आपके परिवार के लिए ठीक वैसे ही काम करेंगे जैसे आप करते हैं? Vestige बिजनेस से आपके परिवार को इंकम मिलती ही रहेगी, आप रहेंगे तब भी और आप नहीं रहेंगे तब भी। आपके परिवार के लिए इससे बेहतर सिक्यूरिटी की गारंटी और क्या हो सकता है?
- लोग अपने परिवार की सिक्यूरिटी के लिए साधारणतः अपना जीवन बीमा कराते हैं और फिर उसकी किस्त भी भरते रहते हैं। ऊपर वाला ना करे पर यदि आपको कुछ हो गया तो आपके परिवार को मात्र एक बार ही बिमित राशि मिलेगी और बस हो गया जबकि वेस्टिज में आपने अपनी टीम एक बार बना ली तो फिर तीन पीढ़ियों तक पैसा मिलता रहता है। यदि आपको कुछ हो भी जाय तो फिर भी आपकी टीम तो काम कर ही रही होती है, और आपके परिवार को हर माह पैसा मिलते रहता है.....तीन पिढ़ियों तक सिक्यूरिटी। इससे बेहतर सिक्यूरिटी आपके परिवार के लिए क्या होगी?
- यदि आज आप अपनी पूरी क्षमता के साथ 8-10 घण्टे का व्यवसाय या जॉब करके भी अपने आपको और अपनी फॅमिली को संतुष्ट नहीं कर पाते है, उनकी सारी जरूरतें पूरी नही कर पाते हैं तो फिर आपको इस व्यवसाय की सख्त जरुरत है।
- एक बार आधी रात को उठ कर अपने परिवार के सदस्यों को सोते हुए देखे वो सिर्फ आपके कारण निश्चिन्त भाव से सो रहे होते है तो क्या आप उनके लिए कुछ ऐसा काम कर रहे जो उनको हमेशा सुकून दे सके? Vestige बिजनेस से आपके परिवार की सुरक्षा तो मिलती ही है, साथ ही उनके सपनों को भी यहाँ नए आयाम मिल सकते हैं।
- आप एक बार खुद को अपना बेटा या बीबी या माँ-बाप बनाकर विचार कीजिये कि वो आपको किस रूप में देखना चाहते है? एक सफल व्यक्ति के रूप में या एक असफल व्यक्ति के रूप में?
निर्णय आपका है.... क्योंकि परिवार भी आपका है।
आपका केवल प्रतिदिन 1-2 घंटे वो भी मात्र 1-2 साल के लिए
यह आपके और आपके परिवार के जीवन में 'U' टर्न ला सकता है।
लाखों स्त्री-पुरुष, युवा, बुजुर्ग इस व्यवसाय से आज अपने सपनों की जिंदगी, आर्थिक आजादी, समय की आजादी, मान सम्मान पा रहे हैंl यहाँ तक कि अपाहिज और अनपढ़ भी इस बिजनेस से लाखों कमा रहे हैंl आप भी इसमें सफल हो सकते हैं, स्वयं पर भरोसा करिएl इसमे आपको हमारा पूरा साथ मिलेगा, जो आपको Vestige का एक कामयाब इंसान बना देेगा...
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती, कुछ किये बिना जयजयकार नहीं होती।
सही और पूरे मन से करम करने से झोली कभी खाली नहीं होती।।
===============================
===============================
आपकी और आपके परिवार की सुख समृद्धि की असीम शुभकामनाओं के साथ आपका सच्चा हितैषी...
एक मिनट में जिन्दगी तो नहीं बदलती पर एक मिनट में लिए गए फैसले से आपकी जिन्दगी जरुर बदल सकती है। हमारे साथ काम करके आपको मिलेगा मनचाहा पैसा, समय की पूरी आजादी, अपने घर-परिवार के लिए पूरा समय और वो सबकुछ जो आप चाहें। बस आप सोचने की हिम्मत तो कीजिए उसे पूरा हम मिलकर करेंगे।
तो देर क्या करना?
तुरंत हमसे संपर्क कीजिए और अपने सपनो को सच होते हुवे देखिये.
यदि आप हमारे साथ जुड़कर पार्ट टाइम में ही काम करके इनकम करना चाहते हैं तो इस लिंक को क्लिक कर के आप हमारे WhatsApp ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं।
यदि आप हमारे साथ जुड़कर पार्ट टाइम में ही काम करके इनकम करना चाहते हैं तो इस लिंक को क्लिक कर के आप हमारे WhatsApp ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं।
सचेंद्र कुमार प्रजापति 7509056202
7067625426
अब मेरा कुछ सवाल ऐसे लोगों से है, जो इतना सबकुछ देख-समझ कर भी कहेंगे कि ये भी कोई काम है, बड़ा ही बेकार काम है, मुझसे नहीं होगा, इस सब के लिए समय ही कहाँ है आदि बोलकर चल जाएंगे। अब उनके बहानो के बारे में मैं भी कुछ सवाल करना चाहता हूँ, यदि आप सही हो तो संतुष्ट कर देने वाला जवाब आप खुद को ही दें :-
बहाना 1 : मेरे पास समय नही है
मेरा सवाल : 25-30 हजार की नौकरी में किसी के इतने गुलाम बन गए हो कि 2-4 लाख कमाके अपने परिवार के सपने पूरे करने की फुरसत नही है?
बहाना 2 : प्रोडक्ट महंगे है।
मेरा सवाल : इतने सालों से आप बाजार के सस्ते प्रोडक्ट इस्तेमाल कर रहे हो फिर भी बच्चा या बीवी जब कोई चीज मांगती है तो क्यों कहते हो कि अगले महीने ले देंगे .... और क्यों टालते रहते हो .....जब सस्ते समान से पैसा बचा ही रहे हो तो फिर जिंदगी में Compromise क्यों कर रहे हो, खुद को और कब तक बेवकूफ बनाओगे?
बहाना 3 : फलाने से नही हुआ।
मेरा सवाल : किसी का बच्चा स्कूल में फेल हो जाता है तो तुम अपने बच्चे को तो पढ़ाना छोड़ देते हो या किसी ने शादी की और तलाक हो गया तो तुमने तो शादी ही नही की होगी?
बहाना 4 : मुझे ऐसे काम की जरूरत नही है।
मेरा सवाल : अंदर से बनियान फट रही है तब कहते हो अंदर कौन देखता है चलेगी...... दुकान में 2000 की शर्ट पसंद आती है तो दुकानदार से कहते ऐसी क्वालिटी की 500 की रेंज में दिखाओ..... 10-20₹ की सब्जी ख़रीदते वक्त भाव-ताव करके बेचारे गरीब का खून चूसते हो और मिर्ची धनिया फ्री में मांगते हो.......सोचो फिर भी क्यों आपको जरूरत नही है?
बहाना 5 : मुझे चेन/MLM/नेटवर्क मार्केटिंग में इंटरेस्ट नही है।
मेरा सवाल : जब कोई मूवी देखते हो अच्छी लगती है तो 10 लोगों को बताते हो, किसी को PayTm और Bhim etc मोबाइल एप्प डाउनलोड करके 50₹ मिलते हो तो सारे व्हाट्सअप कॉन्टेक्ट्स को दिन भर मेसेज करते हो.. तब तो चेन बनाना अच्छा लगता है?
बहाना 6 : यह मेरी फील्ड का काम नही, लोग क्या कहेंगे?
मेरा सवाल : माँ-बाप के लाखों रुपये लगा के जब इंजीनियरिंग, MBA फलाना ढिमका करके जब उस फील्ड की नौकरी नही मिलती तो कोई भी नौकरी करने को तैयार हो जाते हो ...तब फिकर नही होती कि मेरी फील्ड और लोग क्या कहेंगे?
बहाना 7 : मैं ऐसी कंपनी से जुड़ा था पर पैसे नही आये इसलिए अब नही करना।
मेरा सवाल : जीवन के 20-22 साल और लाखों रुपये लगाकर बैचलर/मास्टर डिग्री लेकर जब 15 हजार की भी नौकरी नही मिलती तो कॉलेज स्कूल में जाके शिकायत क्यों नही करते हो? किसी कंपनी के ऑफिस में अपनी डिग्री दे के घर बैठ जाओ और बिना काम किये महीने की तनख्वाह क्यों नही मांगते हो?आपको यदि लगता है कि बहाना बना कर आपने मुझे मना कर दिया तो इसमें मेरा क्या गया? क्योंकि मैं तो अपनी पसन्द के लोग ढूंढ रहा हु और मुझे मिल भी रहे है लेकिन आपका क्या?....जिंदगी के 25-30-35-40 साल बीत ही गए खुद को बेवकूफ बनाते-बनाते और कब तक बनाओगे?
बातें थोड़ी कड़वी है लेकिन हकीकत तो यही है कि आखिर आपकी जिंदगी की जिम्मेदारी कोई और क्यों लेगा यदि आप खुद लेने को तैयार नही हो?
मुझे पता है कि मैं 10 लोगो से बात करूंगा तो 10 के 10 तो "हाँ" नही कहेंगे लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि 10 के 10 "ना" भी नही कहेंगे। आप अपना सोचिए, जीवन आपका, परिवार भी आपका और निर्णय भी आपका
टिप्पणियाँ